Una News: डीएसपी ने विद्यार्थियों को पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ

बड़ूही (ऊना)। राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में विशेष जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस मौके भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री और खेल जगत के सर्वोच्च पुरस्कार अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित तथा ऊना के डीएसपी अजय ठाकुर ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध और कॅरिअर विकास विषय पर संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बलविंदर सिंह राणा ने किया। उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा समाज में जागरूकता फैलाने के प्रयासों की सराहना की। अपने संबोधन में डीएसपी ठाकुर ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए यातायात नियमों का पालन करने और समाज में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता फैलाने की अपील की। उन्होंने बढ़ते साइबर अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, ऑनलाइन धोखाधड़ी से सतर्क रहने और जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने का संदेश दिया। उन्होंने पुलिस सेवा सहित विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों की भी जानकारी दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 23:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: डीएसपी ने विद्यार्थियों को पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar