Noida News: गोशाला में दो लोगों को पीटा,केस दर्ज
नोएडा। सेक्टर-62 स्थित गोशाला में एक युवक ने अपने साथियों के मिलकर दो लोगों के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। वंदना एन्क्लेव खोड़ा कॉलोनी निवासी नवीन कोठारी ने पुलिस से शिकायत की है कि सोमवार की शाम करीब 3 बजे गोकुल गौधाम गोशाला में काम कर रहा था। उसी समय शैलेंद्र शर्मा और उसके कुछ साथियों ने आकर मारपीट कर दी। मारपीट होती देख विकास मिश्रा ने आकर बीच बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 20:42 IST
Noida News: गोशाला में दो लोगों को पीटा,केस दर्ज #Fsdg #SubahSamachar
