Noida News: छात्र की पिटाई से नाराज परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर की कार्रवाई की मांग
फोटो -छात्र को बंधकर बनाकर पिटाई का आरोप, पुलिस केस दर्ज कर दो आरोपियों को भेज चुकी है जेलमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। नालेज पार्क स्थित पीआईआईटी कॉलेज के एक छात्र की पिटाई से नाराज परिजन किसान नेताओं के साथ कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे। अधिकारियों ने परिजन को शांत कराकर वापस भेजा। वहीं नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है। वहीं छात्र की बीच सड़क पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।तिलपता गांव निवासी देव भाटी (16) पीआईआईटी कॉलेज से पॉलीटेक्निक कर रहा है। छात्र का कहना है कि 22 सितंबर को कॉलेज की छुट्टी के बाद वहां खाने के लिए बाहर जाता हैं। कॉलेज के बाहर वहां कुछ लोग शराब पी रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की। दो कारों से पहुंचे कई युवक लोहे की रॉड और डंडे से पिटाई करने के बाद उसे कार में डालकर रक्षा हॉस्टल ले जाते हैं। वहां हाथ-पैर बांधकर मुर्गा बनाकर उसकी पिटाई करते हैं। परिजन की सूचना के बाद किसी तरह वहां पुलिस पहुंची और आरोपियों के चंगुल से बचाया गया। पिटाई से पीठ और पैर में गंभीर चोट आई है। वहीं किसानों नेताओं के साथ पहुंचे परिजन जमीन पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। कोतवाली प्रभारी सर्वेश चंद्र का कहना है कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 18:21 IST
Noida News: छात्र की पिटाई से नाराज परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर की कार्रवाई की मांग #Sfdg #SubahSamachar