DSEU: बीटेक में एडमिशन होगा आसान, डीएसईयू अब खुद देगा दाखिला और करेगा सीट आवंटन

DSEU Admission: दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (DSEU) में इस साल से बीटेक कोर्सेज में दाखिले जेईई मेंस के आधार पर विवि स्वयं देगा। विश्वविद्यालय की ओर से खुद ही काउंसलिंग कर सीटें आवंटित की जाएंगी। विश्वविद्यालय ने इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में दाखिले के लिए ज्वाइंट एडमिशन कमेटी की ज्वाइंट काउंसलिंग में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय लिया है। अब तक ज्वाइंट काउंसलिंग में पांच विश्वविद्यालय हिस्सा लेते थे, लेकिन इस बार केवल चार इंजीनियरिंग संस्थानों के लिए ही काउंसलिंग होगी। अब तक ज्वाइंट काउंसलिंग में पांच संस्थान दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू), इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वूमेन, इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी और दिल्ली स्किल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय और नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी हिस्सा लेते थे। दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक कुमार नगावत ने बताया कि इस बार से हमने ज्वाइंट काउंसलिंग से अलग होने का फैसला किया है। इस बात का निर्णय हमारी बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट और अकादमिक काउंसिल की बैठक में हो चुका है। इस बार हम बीटेक कोर्सेज के दाखिले खुद ही देंगे। हमारे यहां बीटेक के दाखिले जेईई मेंस व अन्य कोर्सेज में दाखिले दसवीं व बारहवीं की मेरिट के आधार पर होते हैं। ज्वाइंट काउंसलिंग में भी जेईई मेंस के आधार पर ही सीटों का आवंटन किया जाता है। ज्वाइंट काउंसलिंग में जो संस्थान हिस्सा लेते हैं, वह इंजीनियरिंग और तकनीकी संस्थान हैं, जबकि हमारे विश्वविद्यालय की प्रकृति अलग है। हम छात्रों को कौशल की शिक्षा देते हैं। ज्वाइंट काउंसलिंग में हिस्सा लेने के कारण हमारे बीटेक के दाखिले अटक जाते थे, क्योंकि छात्र पहले इंजीनियरिंग व तकनीकी संस्थानों को ही प्राथमिकता देते थे। इससे हमें सीटें भरने के लिए इंतजार करना पड़ता था। ज्वाइंट काउंसलिंग के लिए शुरू हुई प्रक्रिया वहीं चार इंजीनियरिंग व तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए ज्वाइंट काउंसलिंग पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत 21 मई से हो गई। इच्छुक छात्र 2 जून तक पंजीकरण करा सकते हैं। पहला सीट आवंटन 9 जून को होगा, जिसके आधार पर 10 जून से 18 जून तक दाखिले होंगे। दूसरे राउंड की शुरुआत 19 जून को होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 08:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education National



DSEU: बीटेक में एडमिशन होगा आसान, डीएसईयू अब खुद देगा दाखिला और करेगा सीट आवंटन #Education #National #SubahSamachar