Skin Care Tips: गर्म पानी से स्किन ड्राई हो रही है? ये तरीके अपनाएं और त्वचा को बनाएं मक्खन सा सॉफ्ट

Skin Care Tips: सर्दी का मौसम है। भीषण सर्दी की वजह से लोगों का घर से निकलना काफी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में लोग बर्तन धोने से लेकर नहाने तक के लिए गर्म पानी इस्तेमाल कर रहे हैं।गर्म पानी से नहाना बहुत ही आरामदायक लगता है, लेकिन अगर आपकी त्वचा अक्सर रूखी और खुरदरी लगती है, तो इसका कारण यही है। ऐसा इसलिए क्योंकि गर्म पानी त्वचा की प्राकृतिक नमी और तेल को खत्म कर देता है, जिससे त्वचा डल और संवेदनशील हो जाती है। विशेष रूप से ठंडी और शुष्क मौसम में ये समस्या और बढ़ जाती है। इसलिए नहाने के तरीके और स्किनकेयर रूटीन में छोटे बदलाव त्वचा को हाइड्रेटेड और मुलायम बनाए रख सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप रूखी त्वचा की समस्या को दूर कर सकते हैं और नहाने के बाद भी अपनी त्वचा को स्वस्थ और नर्म रख सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 13:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Skin Care Tips: गर्म पानी से स्किन ड्राई हो रही है? ये तरीके अपनाएं और त्वचा को बनाएं मक्खन सा सॉफ्ट #BeautyTips #National #DrySkinAfterHotShower #SubahSamachar