Hamirpur (Himachal) News: शुष्क मौसम के बीच बढ़ने लगे सूखी खांसी के मरीज

हमीरपुर। शुष्क मौसम के बीच लोग सूखी खांसी से पीड़ित हो रहे हैं। सूखी खांसी के साथ गले में चुभन-जलन की समस्या आ रही है। बड़ों के साथ बच्चे भी इसकी चपेट में हैं। मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में रोजाना सूखी खांसी के 40 से अधिक मरीज आ रहे हैं। अभी गेहूं की कटाई व थ्रेसिंग का काम चला हुआ है। इसी वजह से सूखी खांसी के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। गर्मियों में लोग फ्रिज का ठंडा पानी पीते हैं और गर्मी से राहत पाने के लिए आइसक्रीम सहित अन्य पदार्थों का सेवन करते हैं। बाहर की तपन के चलते ठंडी चीजों का सेवन गले पर प्रभाव डाल रहा है।इससे गले में दर्द, खांसी औ जुकाम-बुखार की आशंका बढ़ जाती है। सूखी खांसी में बलगम नहीं बनता है। गले में खुजली और जलन महसूस होती है। रात में तेज खांसी आना, आवाज कर्कश होना आदि समस्याएं मरीजों को हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीजों को उचित स्वास्थ्य परामर्श दिया जा रहा है। डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में दोपहर 12 तक करीब 750 मरीजों की नई ओपीडी पर्ची बनाई गई है। उधर डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के प्राचार्य डॉ. रमेश भारती ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में अत्याधिक ठंडी चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।विभागओपीडीऑर्थो 95गायनी98मेडिसिन85आंख56त्वचा69बचाव के लिए ये उपाय अपनाएं-गर्मी में बाहर से आने के बाद तुरंत ठंडा पानी न पीएं।-फसलों की कटाई या थ्रेसिंग के दौरान नाक और मुंह को कपड़े या मास्क से ढककर करें।-बर्फ मिलाया पानी सहित अत्यधिक ठंडे पेय पदार्थ न पीएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 19:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: शुष्क मौसम के बीच बढ़ने लगे सूखी खांसी के मरीज #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar