UP News: शराबी बेटे की करतूत से मां की मौत, फिर मामा को मार डाला; नशे में हैवान बना सोमपाल

बरेली के देवरनियां कस्बे में शराबी बेटे की करतूत से झुलसी मां ने शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका के भाई ने इसके लिए भांजे को जिम्मेदार बताकर डांटा और उसके सिर पर डंडा मार दिया। इससे गुस्साए भांजे ने हंसिये से ताबड़तोड़ वार कर मामा की हत्या कर दी। आरोपी को रविवार को जेल भेजा गया। भाई-बहन के शवों का साथ ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। मोहल्ला शाहबाद निवासी कड़ेराम ने एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा को बताया कि उनकी बहन-बहनोई पीलीभीत जिले के गांव जमनिया से आकर ढाई माह से उनके यहां रह रहे हैं। उनका भांजा सोमपाल शराबी है। मां ने शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो सोमपाल ने 26 अक्तूबर को पेट्रोल डालकर अपनी बाइक में ही आग लगा दी थी। वह पेट्रोल भरी कैन हाथ में ही पकड़े था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 10:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: शराबी बेटे की करतूत से मां की मौत, फिर मामा को मार डाला; नशे में हैवान बना सोमपाल #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Murder #MotherDeath #DrunkenMan #ManMurdered #Crime #UpPolice #SubahSamachar