UP: मुंह पर मारे मुक्के, फिर गले पर पैर रखकर खड़ा हो गया...पत्नी को दी बेहद खौफनाक मौत, इसलिए हैवान बना पति
आगरा के सदर थाना क्षेत्र में आगरा कैंट स्थित अटल चाैक के पास सड़क किनारे झोपड़ी डालकर रह रहे मजदूर ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी का पत्नी से शराब पीकर आने पर विवाद हुआ। पति ने पत्नी के मुंह पर कई मुक्के मारे। नाली में गिरने पर पत्नी के गले पर पैर रख खड़ा हो गया, इससे माैत हो गई। घटना के बाद भी वो खड़ा रहा। पुलिस ने पहुंचकर उसे हिरासत में लिया। ये भी पढ़ें -UP:टूट गईं पसलियां, फट गए फेफड़ेखौफनाक हादसे में MBBS छात्रों की मौत, लाशों पर जख्म देख खड़े हो गए रोंगटे
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 09:09 IST
UP: मुंह पर मारे मुक्के, फिर गले पर पैर रखकर खड़ा हो गया...पत्नी को दी बेहद खौफनाक मौत, इसलिए हैवान बना पति #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraMurder #HusbandKillsWife #DomesticViolence #SadarArea #AlcoholDispute #Arrested #आगराहत्या #पतिनेपत्नीकोमारा #सदरथाना #कैंटअटलचाैक #SubahSamachar
