Agra: मंगलेश्वर बावड़ी में सफाई के दौरान नशे में धुत चालक का हंगामा, बोतल फेंकने पर हुआ विवाद
आगरा नगर निगम ने एक एनजीओ के साथ मिलकर रविवार को गोकुलपुरा क्षेत्र स्थित प्राचीन मंगलेश्वर बावड़ी में स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के दौरान धुलाई के लिए बुलाए गए वाहन चालक लीलाधर शराब पीकर पहुंचा और टीम के सामने ही बोतल बावड़ी में फेंक दी। जब टीम के सदस्यों ने उसे टाेका तो हंगामा करते हुए अभद्रता की। सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने चालक को ड्यूटी से हटा दिया और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दे दिए। इससे पहले नगर निगम कर्मियों और स्वयंसेवियों ने बावड़ी से कूड़ा, प्लास्टिक की बोतलें, पत्तियां व अन्य कचरा निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान करीब एक क्विंटल कूड़ा और प्लास्टिक सामग्री एकत्रित कर नगर निगम के निस्तारण केंद्र भेजी गई। टीम ने बावड़ी की सीढ़ियों और आसपास के क्षेत्र की भी सफाई की। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि ऐतिहासिक महत्व वाली प्राचीन बावड़ी के सौंदर्यीकरण की नगर निगम कार्ययोजना तैयार कर रहा है। जल्द ही इसके आसपास की दीवारों, जल निकासी व्यवस्था और प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा ताकि यह स्थल स्वच्छ और आकर्षक बन सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 08:47 IST
Agra: मंगलेश्वर बावड़ी में सफाई के दौरान नशे में धुत चालक का हंगामा, बोतल फेंकने पर हुआ विवाद #CityStates #Agra #MangaleshwarBaori #CleanlinessDrive #DrunkDriver #Chaos #NagarNigam #Beautification #Misconduct #आगरा #मंगलेश्वरबावड़ी #SubahSamachar
