चंडीगढ़ में फिर चला बुलडोजर: तीन धार्मिक स्थल तोड़े...नशा तस्करों के अड्डों पर चला पीला पंजा, भारी पुलिस तैनात

सिटी ब्यूटीफुल को स्लम फ्री और ड्रग्स फ्री बनाने की कवायद चल रही है। इसी सिलसिले में रविवार को सेक्टर-38ए में पुलिस व यूटी प्रशासन की तरफ से अवैध निर्माण तोड़े गए। वहीं पुलिस की तरफ से नशा तस्करों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। सेक्टर-38 में रविवार सुबह ही बुलडोजर कार्रवाई की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौके पर तैनात रहे ताकि हंगामे जैसे घटना से निपटा जा सके। रविवार सुबह जब लोग उठे तो भारी पुलिस बल और बुलडोजर वहां पहुंच गया था। इसके बाद नशा तस्करों की तरफ से किए गए अवैध निर्माण पर पीला पंजा चलाया गया। सेक्टर-38ए में बनाए गए तीन धार्मिक स्थलों पर भी बुलडोजर कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि वहां तीन मंदिर भी तोड़े गए हैं। पुलिस का कहना है कि ड्रग्स तस्कर और ड्रग्स का सेवन करने वाले यहां बैठे रहते थे। यहीं बैठक नशेड़ी नशे का सेवन करते थे। पुलिस ने सेक्टर-38ए में कई ऐसी जगहों को तोड़ा है जहां नशेड़ी बैठते थे। बता दें कि सेक्टर-38 को शहर का नशा तस्करी का अड्डा कहा जाता है। यहां पर कई ऐसे लोग हैं जो नशे का काला कारोबार करते हैं। पुलिस के अनुसार यह एरिया नशा तस्करी का हॉट स्पॉट है। इसलिए यहां यह कार्रवाई की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 11:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चंडीगढ़ में फिर चला बुलडोजर: तीन धार्मिक स्थल तोड़े...नशा तस्करों के अड्डों पर चला पीला पंजा, भारी पुलिस तैनात #Crime #Chandigarh #Drugs #Police #SubahSamachar