Punjab: पुलिस हिरासत से नशा तस्कर फरार, एएसआई को धक्का देकर भागा 'मकड़ी', विभाग में हड़कंप

महानगर जालंधर में थाना-8 में नशे के केस में गिरफ्तार आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के पुलिस कस्टडी से भागने की घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, नूरपुर निवासी महबूब अली उर्फ मकड़ी को 30 अक्तूबर को थाना-8 की पुलिस ने नशे के मामले में गिरफ्तार किया था। आरोपी को रिमांड पर लेकर हवालात में पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान उसने किसी बहाने से बाहर आने की इजाजत ली और एएसआई को धक्का देकर थाने से भाग निकला। थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया। एडीशनल एसएचओ जगदीश लाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नया केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि महबूब अली उर्फ मकड़ी पहले भी कई बार चोरी और स्नेचिंग की वारदातों में शामिल रहा है। कुछ समय पहले स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। इससे पहले भी थाना-8 से कई आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग चुके हैं, जिनमें से कुछ अभी तक गिरफ्त से बाहर हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 14:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: पुलिस हिरासत से नशा तस्कर फरार, एएसआई को धक्का देकर भागा 'मकड़ी', विभाग में हड़कंप #Crime #Jalandhar #Chandigarh-punjab #DrugSmugglerEscapes #Police #SubahSamachar