नशीला कफ सिरप : एबॉट कंपनी का खेल...सिंडीकेट की जमकर मदद की; 100 करोड़ का सिरप वापस लेकर शुभम को बेचा
प्रदेश में नशीले कफ सिरप सिंडीकेट की करतूतों में एबॉट फॉर्मास्युटिकल कंपनी भी साथ दे रही थी। कंपनी ने सहारनपुर निवासी विभोर राणा को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा कोलकाता में गिरफ्तार किए जाने के बावजूद दो बार उसके करीबियों के नाम खोली फर्मों को सुपर डिस्ट्रीब्यूटर बना दिया। यूपी एसटीएफ और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की कार्रवाई के डर से जब यूपी और उत्तराखंड में उनका माल बिकना बंद हो गया तो कंपनी ने 100 करोड़ रुपये का सिरप वापस लेकर उसे रांची में शुभम जायसवाल की फर्म शैली ट्रेडर्स को बेच दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 02:59 IST
नशीला कफ सिरप : एबॉट कंपनी का खेल...सिंडीकेट की जमकर मदद की; 100 करोड़ का सिरप वापस लेकर शुभम को बेचा #CityStates #Lucknow #UpNewsToday #SubahSamachar
