मालखाने से ड्रग मनी गायब करने का मामला: आरोपी मुंशी के घर में दबा रखे 13 लाख रुपये, जानें क्या है पूरा मामला

सिधवां बेट के मालखाने से करोड़ों रुपये की ड्रग मनी गायब करने के आरोप में गिरफ्तार मुंशी गुरदास से पुलिस ने बड़ी बरामदगी की है। पुलिस रिमांड के दौरान गुरदास ने स्वीकार किया कि उसने लाखों रुपये अपने घर में छिपा रखे थे। सूत्रों के अनुसार, पुलिस आरोपी को लेकर उसके घर पहुंची, जहां उसने अपने वेहड़े में दबाकर रखे 10 लाख रुपये बाहर निकाले। इसके अलावा पुलिस ने अलमारी से 3 लाख रुपये और बरामद किए। पुलिस ने कुल 13 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। गुरदास का चार दिन का पहला रिमांड पूरा होने पर पुलिस ने उसे फिर अदालत में पेश किया, जहां से चार दिन का अतिरिक्त रिमांड मंजूर किया गया है। इससे पहले शुक्रवार को एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता ने कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी मुंशी गुरदास को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया था। वहीं एसएसपी द्वारा बनाई गई टीम मामले की गहराई से जांच करने में जुटी हुई है। ताकि मामले को लेकर मालखाने का रिकार्ड पूरा चेक किया जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 08:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मालखाने से ड्रग मनी गायब करने का मामला: आरोपी मुंशी के घर में दबा रखे 13 लाख रुपये, जानें क्या है पूरा मामला #Crime #Ludhiana #SidhwanBet #DrugMoney #PunjabPolice #SubahSamachar