बठिंडा में फैक्टरी सील: नशीली दवाओं की हो रही थी सप्लाई, मुक्तसर पुलिस ने की रेड... क्या-क्या मिला?

राज्य सरकार की "युद्ध नशे विरुद्ध" मुहिम तहत जिला पुलिस ने एसएसपी मुक्तसर अभिमन्यु राणा के नेतृत्व में बठिंडा में चल रही एक गैर कानूनी फैक्टरी को सील कर लाखों प्रतिबंधित दवाएं और कच्चा माल बरामद किया है। एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट तहत थाना किल्लियांवाली में दर्ज किए गए केस की जांच के दौरान जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। इस केस तहत मनीष कुमार और साहिल कुमार निवासी मंडी किल्लियांवाली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे में से 20 एटिजोलाम गोलियां, 80 प्रेगाबेलिन कैप्सूल, 7,26,000 रुपये की ड्रग बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान कृष्ण कुमार वासी मंडी किलियांवाली और वंश क्वात्रा निवासी मंडी डबवाली के नाम सामने आए। उनको भी इस केस में नामजद किया गया और दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। इनसे पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि वंश क्वात्रा मंडी डबवाली में एक मेडिकल स्टोर चला रहा था। पुलिस ने इन दोनों के कब्जे से 30,000 टैपेंटाडोल गोलियां बरामद की। जांच के दौरान पुलिस के सामने ये बात आई कि उक्त लोग इन नशीलों दवाओं की सप्लाई मानसा रोड बठिंडा स्थित रेडिनेक्स लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी से कर रहे थे। इस सूचना के आधार पर मुक्तसर पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टरों के साथ मिलकर मानसा रोड, बठिंडा स्थित उक्त फैक्टरी पर रेड की। रेड के दौरान बड़ी मात्रा में कच्चा माल, बिना मंजूरी और लाइसेंस के दवाई बनाने के सबूत मिले। फैक्टरी के मालिक द्वारा किसी भी प्रकार का वैध लाइसेंस, दस्तावेज या संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा सका। रेड के दौरान 1,85,000 खुली गोलियां,42,350 ज़ेंटाडोल गोलियां,1,22,400 टेनेडोल गोलियां और लगभग 10 किलोग्राम कच्चा माल बरामद किया गया। एसएसपी ने बताया कि मुक्तसर पुलिस की पेशेवर जांच, मजबूत बैकवर्ड लिंकेज और प्रभावशाली कार्रवाई के परिणामस्वरूप उक्त गैरकानूनी दवाई तैयार करने वाली फैक्टरी को सील कर दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि अगर किसी को भी नशा तस्करी, नशीली दवाइयों की गैरकानूनी तैयारी या बिक्री के बारे में कोई भी जानकारी हो तो बेखौफ होकर पुलिस को बताए। इस संबंध में हेल्पलाइन नंबर 80549-42100 भी जारी किया गया है। एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 13:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बठिंडा में फैक्टरी सील: नशीली दवाओं की हो रही थी सप्लाई, मुक्तसर पुलिस ने की रेड... क्या-क्या मिला? #Crime #Chandigarh-punjab #DrugFactory #Bathinda #PoliceRaid #Punjab #SubahSamachar