Kotdwar News: औषधि विभाग और पुलिस टीम ने मारा छापा, क्लीनिक से नशीले कैप्सूल बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी कोटद्वार। औषधि विभाग व कोतवाली पुलिस की टीम ने बृहस्पतिवार देर शाम को लकड़ी पड़ाव क्षेत्र में संचालित एक प्राइवेट क्लीनिक में छापा मारा। यहां से भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। पुलिस ने कैप्सूल सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, क्लीनिक संचालक फरार है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि विशेष अभियान के तहत ड्रग्स इंस्पेक्टर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस, सीआईयू, एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार देर शाम अलग-अलग जगहों पर क्लीनिक में छापे मारे। इस दौरान कोटद्वार निवासी डॉ. सूरज के लकड़ी पड़ाव स्थित क्लीनिक से स्पासमोनॉर्म एसिटामिनोफेन, ट्रामा डोल हाईड्रॉक्साइड, डाईसाइक्लोमाइन हाईड्रॉक्साइड के कुल 6,288 नशीले कैप्सूल बरामद हुए।टीम ने क्लीनिक में कार्यरत मानपुर निवासी अरुण कंडवाल को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इन कैप्सूलों को कोटद्वार क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से बेचने का कार्य करता है। पुलिस ने नशीले कैप्सूलों की अवैध बिक्री व भंडारण के मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।कोतवाल ने बताया कि मुख्य आरोपी क्लीनिक संचालक डॉ. सूरज फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। वहीं, पुलिस बल के साथ औषधि विभाग की टीम की छापेमारी की भनक लगते ही क्षेत्र में कई लोग अपने क्लीनिक बंद कर रफूचक्कर हो गए। औषधि निरीक्षक ने बताया कि समय समय पर आकस्मिक चेकिंग अभियान जारी रहेगा। कोतवाल ने कहा कि क्षेत्र में नशे का कारोबार नहीं पनपने दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 19:33 IST
Kotdwar News: औषधि विभाग और पुलिस टीम ने मारा छापा, क्लीनिक से नशीले कैप्सूल बरामद #DrugDepartmentAndPoliceTeamRaided #CapsulesRecovered #SubahSamachar
