नशा युवाओं के भविष्य को बना रहा अंधकारमय : एसपी
IIबाबा गोरखनाथ सेवा दल ट्रस्ट, हरिगढ़ किंगन ने नशा मुक्ति विषय पर आयोजित किया कार्यक्रमसंवाद न्यूज,एजेंसीकैथल। बाबा गोरखनाथ सेवा दल ट्रस्ट, हरिगढ़ किंगन ने नशा मुक्ति विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कैथल एसपी उपासना ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि नशा समाज और परिवार के लिए सबसे बड़ा अभिशाप है। नशा न केवल युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बनाता है बल्कि परिवार की शांति और खुशहाली को भी नष्ट कर देता है। उन्होंने कहा कि नशे की लत एक व्यक्ति तक सीमित नहीं रहती बल्कि उसका असर पूरे परिवार और समाज पर पड़ता है। एसपी ने युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि आज का युवा ही कल का भविष्य है। उन्होंने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा को नशे जैसी बुराइयों में व्यर्थ समय न गंवाकर शिक्षा, खेल, रोजगार व समाजसेवा में लगाएं , ताकि वे स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण कर सकें। महिलाओं की भूमिका पर जोर देते हुए एसपी ने कहा कि महिलाएं परिवार की रीढ़ होती हैं। यदि महिलाएं नशा मुक्ति मुहिम में सक्रिय होकर परिवार को जागरूक करें तो समाज में बड़ा बदलाव संभव है। पुलिस को दें सूचनाआमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी नशे की गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने आश्वस्त किया कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी। इस अवसर पर गांववासियों ने भी संकल्प लिया कि वे नशा मुक्ति मुहिम में पुलिस का हरसंभव सहयोग करेंगे और अपने गांव को नशा मुक्त बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर गांव के गणमान्य व्यक्ति, महिलाएं, युवा व बड़ी संख्या में ग्रामीण, डीएसपी कुलदीप बेनीवाल, एसएचओ गुहला एसआई रेखा, एसएचओ चीका पीएसआई अमन व अन्य पुलिस कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 03:03 IST
नशा युवाओं के भविष्य को बना रहा अंधकारमय : एसपी #DrugAddictionIsMakingTheFutureOfYouthDark:SP #SubahSamachar
