Lucknow News: लखनऊ टिकरी रेलखंड पर डीआरएम ने सेफ्टी जांची
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का मामलाअधिकारियों को सेफ्टी मुकम्मल रखने के दिए निर्देशमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के डीआरएम गौरव अग्रवाल ने बुधवार को लखनऊ-टिकरी वाया मनकापुर रेलखण्ड पर सेफ्टी का निरीक्षण किया। उन्होंने रूट के रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं व ट्रेनों के सुरक्षित संचालन को बनाए रखने के निर्देश दिए।जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्त ने बताया कि निरीक्षण के दौरान श्री अग्रवाल ने मोतीगंज, झिलाही, बरूआचक, मनकापुर व टिकरी स्टेशनों पर कार्यालय, पैनलरूम, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, एफओबी आदि का गहन निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने गोण्डा लोको शेड में ओवरहालिंग, बोगी, विद्युत रनिंग शेड के इंफ्रास्ट्रक्चर और लोको के रखरखाव का अवलोकन किया। इसके अतिरिक्त, मण्डल रेल प्रबन्धक ने रेलवे चिकित्सालय, आरआरआई भवन, खानपान स्टाल, यात्री प्रतीक्षालय, सुविधाओं, विकासकार्यों, फुटओवर ब्रिज और प्लेटफार्मों की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। स्टेशन की स्वच्छता में उत्कृष्ट योगदान के लिए मोतीगंज के स्टेशन अधीक्षक वाजिद अली और झिलाही स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक प्रभाकर पाण्डेय को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 09:00 IST
Lucknow News: लखनऊ टिकरी रेलखंड पर डीआरएम ने सेफ्टी जांची #Rail #Lko #SubahSamachar