Ghazipur News: ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से चालक की मौत

सुहवल। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के पास ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन पुलिया के वैकल्पिक मार्ग पर रविवार की सुबह ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से उसमें दबकर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र स्थित भरौली निवासी रामलाल (45) सुबह करीब 8.30 बजे ट्रैक्टर-ट्राली से पकड़ी एवं रेवतीपुर में हाइवे पर बन रही पुलिया के निर्माण में प्रयुक्त होने वाला सामान लेकर जा रहे थे। अचानक सामने से एक वाहन आते देख वह ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे करने लगा। तभी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई और चालक उसके नीचे दब गया। हादसे के बाद वहां चीखपुकार मच गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को किसी तरह बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही रोते-बिलखते पत्नी प्रमीला अस्पताल पहुंची। उसने बिलखते हुए बताया कि वह अपने पति और अन्य परिजनों के साथ रहकर काम करती थी। उसके दो बच्चे हैं। वह सब तीन महीने यहां रहकर काम कर रहे थे। वहीं ग्रामीणों ने पीडित परिवार को ठेकेदार द्वारा अविलंब आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। रेवतीपुर थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। मृत चालक- रामलाल (फाइल फोटो)।- फोटो : GHAZIPUR

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से चालक की मौत #GhazipurNews #DriverDiedDueToOverturningOfTractor-trolley #SubahSamachar