Auraiya News: शराब पीकर वाहन चलाया, छीन लीं परिवार की खुशियां

अजीतमल। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मंगलवार को अनंतराम टोल प्लाजा और एनएचएआई की देखरेख में स्कूल बच्चों ने रैली निकाली। शराब पीकर वाहन चलाने से हो रहे हादसों को लेकर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया, जिसमें बताया कि किस तरह से शराब पीकर वाहन चलाने से किसी के परिवार की खुशियां छिन गईं। अनंतराम टोल प्लाजा पर वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सत्यवीर यादव व इनवायरमेंट हेल्थ सोशल सर्विस के मैनेजर रमाकांत कुशवाहा, डिप्टी एजीएम कैलाश नारायण सिंह ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने हाईवे पर रैली निकालकर नियमों का पालन कर वाहन चलाने वालों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया। वहीं नियमों को ताक पर रख वाहन चलाने वालों को चाकलेट देकर नियमों को पालन करने की अपील की। इस पर कई वाहन सवार शर्मिंदा नजर आए। रैली के समापन पर छात्र-छात्राओं ने टोल प्लाजा पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। छात्र-छात्राओं ने सभी से नशे में वाहन न चलाने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के समापन पर टीआई देवेंद्र कुमार शर्मा ने वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। इस दौरान बीआर शर्मा, पीके झा, सुनील विश्वकर्मा, गौरव शुक्ला, अनिल सिंह, रंजीत सिंह, आरपीओ जितेंद्र वर्मा, नरेश यादव, आदित्य बघेल, वीरेंद्र यादव, राजीव आदि टोल कर्मी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auraiya News: शराब पीकर वाहन चलाया, छीन लीं परिवार की खुशियां #Family #Auraiya #Vehicle #Yatayat #SubahSamachar