Chamba News: बनीखेत, डलहौजी और भटियात की 19 पंचायतों में दूर होगी पेयजल किल्लत
बनीखेत (चंबा)। डलहौजी और भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत आती 19 पंचायतों में अब गर्मियों में पेयजल किल्लत नहीं रहेगी। राष्ट्रीय विकास बैंक के तहत निर्माणाधीन पेयजल योजना का कार्य 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। शेष दस प्रतिशत कार्य भी प्रगति पर है। विभाग की मानें तो दिसंबर 2025 में योजना का कार्य पूरा हो जाएगा। जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। जानकारी के अनुसार इस योजना पर करीब 60 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। इसमें से 44 करोड़ खर्च हो चुके हैं। इस योजना से बनीखेत, भटियात व डलहौज़ी क्षेत्र की 19 पंचायतों के 27 हजार से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। यह योजना नेशनल विकास बैंक के तहत निर्माणाधीन है। योजना के तहत अब तक 58 भंडारण टैंकों और दो जल शोधन संयंत्रों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। वर्तमान में योजना परीक्षण चरण में है। अधिकारियों के अनुसार बूस्टर चरण का सफल परीक्षण किया जा चुका है और अब पानी चौहड़ा तक पहुंच चुका है।जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 26 किलोमीटर राइजिंग मेन, 74 किलोमीटर ग्रेविटी मेन और 95 किलोमीटर डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बिछाया जा चुका है। सभी शेष कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किए जा रहे हैं और यह योजना दिसंबर 2025 तक पूरी तरह से शुरू हो जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 23:36 IST
Chamba News: बनीखेत, डलहौजी और भटियात की 19 पंचायतों में दूर होगी पेयजल किल्लत #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
