Hamirpur (Himachal) News: बड़सर के लोअर कणड़ गांव में पेयजल किल्लत

बड़सर(हमीरपुर)। उपमंडल बड़सर के लोअर कणड़ गांव में पिछले एक सप्ताह से पेयजल किल्लत बनी हुई है। पेयजल आपूर्ति न होने से भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को निजी तौर पर पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। जिससे उन्हें आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीण विमला, करण, प्रकाश चंद, बलवीर, संजीव कुमार, आशा देवी, उमेश संख्यान, रंजना, सुशील आदि ने कहा कि वर्तमान में लोअर कणड़ गांव में 70 घर हैं। जिनमें 300 के करीब आबादी रहती है। 70 घरों में पिछले एक सप्ताह से पानी की सप्लाई नहीं पहुंची है। अगर बीच में पानी आ भी जाता है तो उसकी सप्लाई इतनी कम होती है कि उससे एक बाल्टी तक नहीं भरी जाती है। आमतौर ग्रामीण जलापूर्ति के लिए प्राकृतिक पेयजल स्रोतों से पानी ले लेते हैं लेकिन गर्मी के दौरान जल स्तर कम होने पर जल स्रोतों में पानी सूख जाता है। उन्होंने कहा कि गांव को मुख्य परियोजना से जोड़ने पर पेयजल समस्या दूर होगी और ग्रामीणों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया है।लोअर कणड़ गांव में पेयजल किल्लत का मामला संज्ञान में है। पानी की आपूर्ति के विषय में निर्देश दिए जा चुके है। अभी गांव में अस्थायी तौर पर पानी की व्यवस्था की जाएगी। कुछ दिनों में इस समस्या का उचित हल किया जाएगा।-संतोष कुमारी कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग बड़सर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 18:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: बड़सर के लोअर कणड़ गांव में पेयजल किल्लत #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar