भोरंज की छह पंचायतों के लिए पेयजल योजना हो रही तैयार : सुरेश

जाहू (हमीरपुर)। ब्लॉक भोरंज के तहत लुद्दर महादेव पंचायत के डुहका गांव में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक सुरेश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर डुहका-झंडवीं महिला मंडल भवन सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि पिछले दो सालों से समीरपुर से जाहू तक और अमरोह से बलोखर-पट्टा तक बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने पूर्व भाजपा विधायकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि 35 वर्षों के लंबे शासन काल में भोरंज विधानसभा क्षेत्र की पानी की समस्या को दूर करने के लिए कोई काम नहीं किया गया। अब भोरंज क्षेत्र की छह पंचायतों के लिए 45 करोड़ रुपये की लागत से 24 घंटे पानी देने की योजना तैयार हो रही है। वहीं पट्टा-लदरौर क्षेत्र के गोबिंद सागर से नई योजना बन रही है। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर विरेंद्र कुमार, सुभाष जैलदार, स्थानीय पंचायत प्रधान नीलम आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 22, 2025, 17:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भोरंज की छह पंचायतों के लिए पेयजल योजना हो रही तैयार : सुरेश #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar