Water Crisis: यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ने से दिल्ली में गहराया पेयजल संकट, उत्पादन क्षमता में गिरावट
यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ गई है। नदी में अमोनिया का स्तर 3.0 पीपीएम से अधिक होने के कारण दिल्ली जल बोर्ड के वजीराबाद और चंद्रावल जल शोधन संयंत्रों में पानी के उत्पादन पर गंभीर असर पड़ा है। इन संयंत्रों की जल उत्पादन क्षमता लगभग 25 से 50 प्रतिशत तक घट गई है। इसके चलते नई दिल्ली समेत करीब 30 प्रतिशत इलाकों में कम दबाव से पानी की आपूर्ति की जा रही है, जिससे पेयजल संकट गहरा गया है। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, वजीराबाद बैराज में लगातार उच्च प्रदूषण दर्ज किया जा रहा है, जिससे पानी को शुद्ध करना मुश्किल हो गया है। जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती, तब तक प्रभावित इलाकों में जल आपूर्ति कम दबाव पर ही जारी रहेगी। इन इलाकों में मजनूं का टीला, आईएसबीटी, जीपीओ, एनडीएमसी क्षेत्र, आईटीओ, हंस भवन, एलएनजेपी अस्पताल, डिफेंस कॉलोनी, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, राजघाट, डब्ल्यूएचओ, आईपी इमरजेंसी, रामलीला मैदान, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, गुलाबी बाग, तिमारपुर, पंजाबी बाग, आजादपुर, शालीमार बाग, वजीरपुर, लॉरेंस रोड, मॉडल टाउन, जहांगीरपुरी, बुराड़ी, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश और आसपास के इलाके शामिल हैं। इसके अलावा कैंटोनमेंट क्षेत्र और दक्षिण दिल्ली आदि शामिल है। वहीं चंद्रावल जल शोधन संयंत्र के कमांड एरिया में एनडीएमसी, करोल बाग, झंडेवालान, हिंदू राव, सिविल लाइंस, पटेल नगर, राजेंद्र नगर और शादिपुर जैसे इलाके आते हैं, जहां भी कम दबाव से पानी मिलने की संभावना जताई गई है। दिल्ली के अधिकारियों ने हरियाणा को बताई समस्या दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने इस गंभीर स्थिति से हरियाणा सरकार के अधिकारियों को अवगत करा दिया है। बोर्ड का कहना है कि हरियाणा से यमुना नदी में औद्योगिक और रासायनिक अपशिष्ट आने के कारण दिल्ली में जल शोधन की प्रक्रिया बाधित हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि जब अमोनिया का स्तर तय सीमा से अधिक हो जाता है, तो जल शोधन संयंत्रों को पूरी क्षमता से चलाना संभव नहीं रहता। इससे राजधानी में पेयजल आपूर्ति पर सीधा असर पड़ता है। दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से पानी का संयमित उपयोग करने की अपील की है और कहा है कि जैसे ही यमुना के पानी की गुणवत्ता में सुधार होगा, जल आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 01:28 IST
Water Crisis: यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ने से दिल्ली में गहराया पेयजल संकट, उत्पादन क्षमता में गिरावट #CityStates #DelhiNcr #Delhi #WaterCrisis #Yamuna #AmmoniaLevel #SubahSamachar
