Bengaluru: डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, फार्महाउस से बरामद किए तस्करी कर लाए हुए 48 जानवर

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) और कर्नाटक वन विभाग ने संयुक्त अभियान में बेंगलुरू के एक फार्महाउस से 139 विभिन्न प्रजातियों के 48 जानवरों को बरामद किया, जिसमें से 34 सीआईटीईएस (वन्यजीवों और वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों के अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन ) के तहत सूचीबद्ध प्रजातियां शामिल हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। डीआरआई ने एक बयान में जिक्र किया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसके अधिकारियों ने एक महिला यात्री सहित तीन यात्रियों को रोका, जो बैंकॉक से 22 जनवरी को बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। बयान में कहा गया है, जांच के परिणामस्वरूप कर्नाटक वन विभाग के अधिकारियों की सहायता से गैर-स्वदेशी 18 जानवर (चार प्राइमेट्स और 14 सरीसृप) बरामद किए गए।इनमें से दस को सीआईटीईएस के परिशिष्ट II में भी शामिल किया गया था। वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 (समय-समय पर संशोधित) में परिभाषित जंगली जानवरों का आयात प्रतिबंधित है और सीआईटीईएस में सूचीबद्ध प्रजातियां सीआईटीईएस के प्रावधानों के अधीन हैं। जानवरों की तस्करी के लिए पकड़े गए सभी यात्रियों को डीआरआई अधिकारियों द्वारा सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया।डीआरआई ने कहा कि बरामद किए गए जानवरों में पीले और हरे रंग के एनाकोंडा, पीले सिर वाले अमेजन तोते, नील मॉनिटर, रेड फुट कछुआ, इगुआनास, बॉल पाइथन, एलीगेटर गार, याकी बंदर, वील्ड गिरगिट, रैकून डॉग जैसे अत्यंत दुर्लभ और खतरे वाले जानवर शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 22:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Bengaluru: डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, फार्महाउस से बरामद किए तस्करी कर लाए हुए 48 जानवर #IndiaNews #National #SubahSamachar