Amroha News: वकीलों के चेंबर के आगे बनाई जाए नालियां व सड़कें

अमरोहा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सलीम खान व महासचिव सतीश कुमार त्यागी के नेतृत्व में वकील कलक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांग का डीएम को संबोधित डिप्टी कलक्टर काे सौंपा। उन्होंने कहा कि जनपद न्यायालय परिसर नगर पालिका के क्षेत्राधिकार में आता है। इस हिस्से में सड़कों एवं नालियों आदि का निर्माण कराया जाना नगर पालिका को कराना चाहिए। वकीलों के चेंबर्स वाले भाग (लॉयर्स कैंपस) में न तो सड़क बनी है और न ही नालियां बनी है। इससे बरसात एवं अन्य रूप से पानी की निकासी बाहर नहीं जा पाती है। पानी इकठ्ठा हो जाने से मच्छर, कीड़े पैदा हो जाते हैं। अधिवक्ताओं के चेंबर पर आने वाले वादकारी भी जहरीले मच्छरों के काटने से बीमार हो जाते हैं। उनकी मांग है कि नगर पालिका को निर्देशित किया जाए कि वह लाॅयर्स कैंपस में पानी की निकासी के लिए सड़क एवं नाली का निर्माण कराए। ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से दिनेश चौहान, नदीम अहमद, साजिद रऊफ, उवैद अहमद, ब्रहमपाल राणा आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha News: वकीलों के चेंबर के आगे बनाई जाए नालियां व सड़कें #DrainsAndRoadsShouldBeConstructedInFrontOfTheLawyers'Chambers. #SubahSamachar