Uttarakhand: तीन चरणों में बनेगा रामनगर का ड्रेनेज प्लान, पहले चरण के लिए 15 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा

रामनगर में ड्रेनेज सिस्टम के लिए सिंचाई विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। ड्रेनेज सिस्टम तीन चरणों में बनाया जाएगा। प्रथम चरण के लिए 15 करोड़ की डीपीआर भेजी गई है। सिंचाई विभाग ने नोएडा की एक कंपनी से शहर में पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज प्लान बनाया था। इसमें रामनगर के छह वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल का प्लान तैयार किया गया था। पांच अलग-अलग जोन में बांटकर ढलान के अनुसार पानी को नदी में छोड़ा जाना है। सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पानी निकासी के लिए 23 आउटफॉल बनाए जाने हैं जिन्हें बरसाती नालों से जोड़ा जाना है। रामनगर में ड्रेनेज सिस्टम बनाने के लिए शासन को प्रथम चरण के लिए 15 करोड़ की डीपीआर भेजी है। - अजय जॉन, अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग रामनगर।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 09:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand: तीन चरणों में बनेगा रामनगर का ड्रेनेज प्लान, पहले चरण के लिए 15 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा #CityStates #Nainital #RamnagarNews #UkNews #UttarakhandNews #SubahSamachar