Chandigarh-Haryana News: तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक बने डॉ. यशपाल सिंह बेरवाल
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ अधिकारी डॉ. यशपाल सिंह बेरवाल को तकनीकी शिक्षा विभाग का निदेशक नियुक्त किया है। वे वर्ष 2012 से विभाग में अतिरिक्त निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक राज्य में तकनीकी शिक्षा के उत्थान में डा. बेरवाल का अहम रोल रहा है। उन्होंने नीलोखेड़ी में इंजीनियरिंग कॉलेज व सिरसा के पन्नीवाला मोटा में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना में अग्रणी भूमिका निभाई। 2007 में उन्हें इंडियन सोसाइटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन की ओर से राजा राम बाबू पाटिल नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। 2008 में उन्होंने कनाडा में ऑप्टिकल वायरलेस कम्युनिकेशन विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया, जिसके लिए उन्हें सरकार द्वारा प्रायोजित किया गया था। वे तकनीकी अनुसंधान के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रों का प्रकाशन भी कर चुके हैं। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 17:22 IST
Chandigarh-Haryana News: तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक बने डॉ. यशपाल सिंह बेरवाल #Dr.YashpalSinghBerwalAppointedDirectorOfTechnicalEducationDepartment #HaryanaNews #SubahSamachar
