डाॅ. वैशाली भारद्वाज को राज्यपाल ने किया सम्मानित
मेरठ। कंकरखेड़ा क्षेत्र के सैनिक विहार निवासी डाॅ. वैशाली भारद्वाज को अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के पहले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सम्मानित किया। डाॅ. वैशाली को एमएस (ओब्स गायनी) का स्वर्ण पदक दिया गया। वह पीएल शर्मा अस्पताल में ऑर्थोपेडिकल सर्जन रहे डाॅ. जेपी भारद्वाज की पुत्री हैं। डाॅ. जेपी भारद्वाज ने बताया कि यह पदक उत्तर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में सर्वाधिक अंक प्रथम प्रयास में प्राप्त करने के बाद दिया जाता है। डाॅ. वैशाली ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से पास किया है। उन्होंने बताया कि डाॅ. वैशाली की माता व दोनों भाई भी डॉक्टर हैं। इस समय डा. वैशाली भारद्वाज एमबीबीएस, एमएस (ओब्स गाइनी) डीएनबी (ओब्स गाइनी) डीजीओ की योग्यता रखती हैं। दयावती मोदी एकेडमी से उन्होंने 12वीं उत्तीर्ण की है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 20:54 IST
डाॅ. वैशाली भारद्वाज को राज्यपाल ने किया सम्मानित #DR.ViashaliBhardwajHonouredByRajypal #SubahSamachar