Jhajjar-Bahadurgarh News: डॉ.सुदर्शन पूनिया को मिला सुशासन पुरस्कार

झज्जर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में झज्जर जिला में निपुण हरियाणा कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुदर्शन पूनिया को सराहनीय कार्य करने पर अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन पुरस्कार से सम्मानित किया। समारोह में पूनिया के अतिरिक्त राज्य के विभिन्न विभागों के 118 अधिकारियों को यह पुरस्कार मिला। डीसी शक्ति सिंह ने इस उपलब्धि के लिए डा. सुदर्शन पूनिया को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला झज्जर के निपुण हरियाणा के जिला संयोजक डॉ. सुदर्शन पुनिया को शिक्षा के क्षेत्र और विशेषकर एफएलएन कार्यक्रम में योगदान के लिए यह सम्मान मिला। शिक्षा विभाग में एफएलएन कार्यक्रम निपुण हरियाणा के अंतर्गत प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। डॉ.सुदर्शन पुनिया राज्य स्तरीय निपुण हरियाणा टीम के सदस्य है और जिला झज्जर के साथ साथ राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इससे पहले भी सक्षम कार्यक्रम के लिए डॉ सुदर्शन पुनिया को यह सम्मान मिल चुका है। पुनिया को राज्य स्तरीय सुशासन पुरस्कार मिलने पर एसडीएम रविंद्र कुमार, सीटीएम परवेश कादियान, डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार, डीईओ मदन चोपड़ा, डीईईओ सुभाष भारद्वाज, प्राचार्य डाइट बीपी राणा, डीपीसी सत्यवान ढुल तथा सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने भी हार्दिक बधाई दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhajjar-Bahadurgarh News: डॉ.सुदर्शन पूनिया को मिला सुशासन पुरस्कार #DCShaktiSingh #GoodGovernanceDayProgram #Dr.SudarshanPoonia #ConvenerOfNipunHaryanaProgram #SubahSamachar