Delhi Blast : फार्माकोलॉजी विभाग में इकलौती छात्रा थी डॉ.शाहीन, कभी नहीं पहना हिजाब
दिल्ली में बम धमाके के मामले में गिरफ्तार डॉ.शाहीन एमएलएन मेडिकल कॉलेज में फार्माकोलॉजी विभाग में अपने बैच में इकलौती छात्रा थी। कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ.एसपी सिंह बताते हैं कि फार्माकोलॉजी में एमडी की दो सीटे हैं। 2002 बैच में शाहीन के अलावा दूसरे ने प्रवेश नहीं लिया था। शाहीन के साथ एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्रों का कहना है कि वह एक सामान्य छात्रा की तरह बर्ताव करती थी। कभी हिजाब नहीं पहना। हमेशा एक आम छात्रा की तरह सलवार कुर्ते में ही रहती थी। एक टॉपर छात्रा का ब्रेन वॉश इस प्रकार किया गया कि वह अब दिल्ली में हुए बम धमाके की घटना में संदिग्ध के तौर पर गिरफ्तार की गई है। हालांकि, एमडी में प्रवेश के दौरान अन्य नजदीकी बैच के कुछ चिकित्सकों का कहना है कि जब वह एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने घर गई और फार्माकोलॉजी विभाग में एमडी की पढ़ाई के लिए लौटी तो उसके व्यवहार में कुछ परिवर्तन देखने को मिला था। वह सबसे कटी-कटी रहने लगी ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 09:21 IST
Delhi Blast : फार्माकोलॉजी विभाग में इकलौती छात्रा थी डॉ.शाहीन, कभी नहीं पहना हिजाब #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #Pharmacology #DrShaheen #Pharmacodynamics #SubahSamachar
