Ayodhya News: ब्लड बैंक में थी डॉ. फुजैल की हनक, जारी करते थे मनमाना आदेश

अयोध्या। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में अधीक्षक पर जूता तानने के आरोपी पैथोलॉजिस्ट डॉ. फुजैल अहमद अंसारी की अच्छी हनक थी। उच्चाधिकारियों के आदेशों को धता बताकर वह प्रभार सौंपने जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी मनमाने ढंग से करते थे। पूर्व में ऐसे ही एक मामले में सवाल उठे थे।जिला अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट डॉ. फुजैल अहमद अंसारी लंबे समय से यहीं तैनात हैं। बतौर ब्लड बैंक प्रभारी उनका अस्पताल में सिक्का चलता था। इमरजेंसी ड्यूटी से लेकर अन्य कई प्रशासनिक आदेशों को लेकर उनकी अक्सर बहस होती थी। यहां तक कि कई महत्वपूर्ण निर्णय वह स्वयं लेते थे। पूर्व में जारी हुए कुछ आदेश इसकी गवाही भी देते हैं। आठ जून, 2020 को तत्कालीन प्रमुख अधीक्षक ने ब्लड बैंक इंचार्ज सत्येंद्र मणि त्रिपाठी को 30 नवंबर, 2020 से अपने समस्त प्रभार लैब टेक्नीशियन संदीप सिंह को हस्तगत करने का आदेश दिया था। इस आदेश को ठेंगा दिखाते हुए ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. फुजैल अहमद अंसारी ने चार जुलाई को नया पत्र जारी किया, जिसमें लैब टेक्नीशियन राजेंद्र कुमार यादव को ब्लड बैंक में स्थापित कंपोनेंट यूनिट का चार्ज एलटी संदीप सिंह से लेने का निर्देश दिया। एलटी संदीप सिंह ने प्रमुख अधीक्षक के पूर्व के आदेशों का हवाला भी दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि यह मामला उनके समय का नहीं है। इसलिए मामले की जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 20:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: ब्लड बैंक में थी डॉ. फुजैल की हनक, जारी करते थे मनमाना आदेश #Dr.FuzailHadAuthorityInTheBloodBankAndIssuedArbitraryOrders #SubahSamachar