Panipat News: चिकित्सक के साथ-साथ जरूरतमंदों की सेवा कर रहीं डॉ. दीप्ति
बचपन से मन में लोगों की सेवा का भाव लेकर बड़ी हुईं डॉ. दीप्ति जैन ने अब चिकित्सा के क्षेत्र में आकर समाज सेवा कर रही हैं। वह दी किडनी अस्पताल में हेड ऑपरेशन और हैल्पेज ऑर्फेंस संगठन में उपाध्यक्ष के पद पर हैं। वे स्वयं के लिए समय निकालकर योग करती हैं और अपने बच्चों व परिवार के साथ भी समय व्यतीत करती हैं। उनका मानना है कि जीवन में परिवार और स्वयं के साथ समय बिताना जरूरी है और क्षमतानुसार जरूरतों की मदद करना जीवन का सबसे बड़ा पुण्य का काम है।डॉ. दीप्ति ने बताया कि वे दस साल से गठन से जुड़ी हैं। जो समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाती हैं और जरूरतमंदों की सेवा करती हैं। उन्होंने बताया कि वे बच्चों के लिए स्वयं खाना बनाती हैं। उसके बाद नौ से दो बजे तक अपने चिकित्सक के पेशे में कार्य करती हैं। फिर संगठन को समय देती हैं। कई बार संगठन के लिए अस्पताल से छुट्टी लेकर भी काम करती हैं। डॉ. दीप्ति ने बताया कि वे बचपन से दूसरों के लिए कुछ करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने जीवन में मेडिकल लाइन को चुना क्योंकि इसके जरिये वे लोगों की मदद कर पाती हैं जिससे उन्हें अच्छा महसूस होता है। वहीं संगठन से जुड़कर रक्तदान जैसा महादान काम में मदद कर पाना उनके लिए सौभाग्य की बात है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2025, 02:56 IST
Panipat News: चिकित्सक के साथ-साथ जरूरतमंदों की सेवा कर रहीं डॉ. दीप्ति #Dr.DeeptiIsServingTheNeedyAlongWithBeingADoctor. #SubahSamachar