Agra University: अब 27 नवंबर तक भरें परीक्षा फाॅर्म, विवि प्रशासन ने चाैथी बार बढ़ाई अंतिम तिथि
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने चौथी बार परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई है। अब स्नातक और परास्नातक के प्रथम सेमेस्टर के छात्र 27 नवंबर तक 1000 रुपये अतिरिक्त शुल्क देकर फॉर्म भर सकेंगे। वहीं इसका असर आवासीय परिसरों के परीक्षा कार्यक्रम पर पड़ रहा है। परीक्षा फॉर्म न भर पाने की वजह में छात्रों की उदासीनता और समर्थ पोर्टल में आ रही तकनीकी समस्याएं रहीं। सूत्रों ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम जारी होने से पहले महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं पूरी होनी अनिवार्य होती हैं। पहले, कॉन्फिडेंशियल सेक्शन पेपर तैयार होने की पुष्टि करता है। उसके बाद समर्थ पोर्टल से यह प्रमाणित किया जाता है कि सभी छात्रों के परीक्षा फॉर्म भर चुके हैं। इसके बाद परीक्षा कार्यक्रम की प्रक्रिया की जाती है। पंडित दीनदयाल संस्थान के डॉ. आयुश मंगल ने बताया कि फॉर्म भरने में हो रही देरी ने परीक्षा स्कीम को भी खिसका दिया है। छात्र रुचि नहीं दिखा रहे हैं। सेठ पदम चंद संस्थान खंदारी परिसर के निदेशक बृजेश रावत ने बताया कि जब तक परीक्षा फाॅर्म नहीं भरे जाएंगे, परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं हो सकता। छलेसर परिसर के डॉ. रवि शेखर ने बताया कि डेटशीट अप्रूवल के लिए भेज दी गई है। इसके तहत 3 दिसंबर से परीक्षाएं कराना प्रस्तावित है। मंजूरी के लिए भेजे गए परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा फॉर्म अब तक भरे जा रहे हैं। परीक्षा कार्यक्रम संस्थानों की ओर से बनाकर अप्रूवल के लिए भेजे गए हैं। आगामी दिनों में कई पाठ्यक्रमों की परीक्षा होना प्रस्तावित हैं। -प्रो. मनु प्रताप, डीन अकादमिक
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 19:26 IST
Agra University: अब 27 नवंबर तक भरें परीक्षा फाॅर्म, विवि प्रशासन ने चाैथी बार बढ़ाई अंतिम तिथि #CityStates #Agra #DrBhimraoAmbedkarUniversityAgra #ExaminationForm #SubahSamachar
