Kullu News: डॉ. आराधना ने प्राथमिक पाठशाला शोगी को दी 11 हजार की राशि

कुल्लू। समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए डॉ. आराधना तलवार ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला शोगी को 11000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। आपदा में भारी बरसात के दौरान पाठशाला को काफी क्षति पहुंची है। डॉ. तलवार ने स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चेत राम को राशि का चेक सौंपा है। कुल्लू के अखाड़ा बाजार की रहने वाली डॉ. आराधना तलवार वर्तमान में वे रमयाह यूनिवर्सिटी, बंगलुरु में अंतरराष्ट्रीय राजनीति की प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। इन दिनों वह अपने पति हिमांशु खेरा के साथ अवकाश पर घर आई हुई हैं। इस नेक पहल के लिए केंद्र मुख्य शिक्षक वंदना शर्मा, सभी अभिभावकों और शोगी स्कूल स्टाफ ने डॉ. तलवार का आभार जताया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: डॉ. आराधना ने प्राथमिक पाठशाला शोगी को दी 11 हजार की राशि #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar