डॉक्टर के वेश में खतरनाक मंसूबे: आदिल की गिरफ्तारी के बाद खुल रहे नेटवर्क के राज, मरीज भी जांच के दायरे में

सहारनपुर के डॉक्टर के वेश में छिपे खतरनाक मंसूबों का खेलअब धीरे-धीरे सामने आ रहा है। अनंतनाग का रहने वाला डॉ. आदिल अहमद सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित फेमस मेडिकेयर हॉस्पिटल में नौकरी कर रहा था। लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बाद जैसे-जैसे पूछताछ का दायरा बढ़ रहा है, वैसे-वैसे आतंकी नेटवर्क से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारियां मिल रही हैं। यह भी पढ़ें:UP:वेस्ट यूपी में आतंकी नेटवर्क खड़ा करना चाहता था डॉ. आदिल, इसलिए अनंतनाग मेडिकल कॉलेज से नौकरी छोड़ यहां आया

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 11:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




डॉक्टर के वेश में खतरनाक मंसूबे: आदिल की गिरफ्तारी के बाद खुल रहे नेटवर्क के राज, मरीज भी जांच के दायरे में #CityStates #Saharanpur #डॉआदिलआतंकीनेटवर्क #सहारनपुरएटीएसजांच #वेस्टयूपीआतंकीगतिविधियां #DrAdilTerrorNetwork #SaharanpurAtsAction #WestUpTerrorismAlert #DelhiBlastLink #SubahSamachar