Noida News: बास्केटबॉल टूर्नामेंट में डीपीएस की अंडर-14 बालिका टीम बनी चैंपियन

ग्रेटर नोएडा (संवाद)। नोएडा के एएसपीएएम स्कॉटिश स्कूल में आयोजित जेस्ट इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में ग्रेनो वेस्ट स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) ने शानदार प्रदर्शन किया।स्कूल की अंडर-14 बालिका टीम चैंपियन बनी, जबकि बालक अंडर-12 टीम ने दूसरा और अंडर-14 टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। बुधवार को स्कूल पहुंचने पर खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। टूर्नामेंट में जिलेभर के कई स्कूलों ने भाग लिया।स्पोर्ट्स एचओडी मोहित बाली ने बताया कि 12 से 15 नवंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया। खिलाड़ी कोच शैलजा मिश्रा से प्रशिक्षण लेते हैं। उत्कृष्ट खेल के लिए पीहू यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। प्रधानाचार्या मंजू वर्मा ने सभी विजेताओं को बधाई दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 19:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: बास्केटबॉल टूर्नामेंट में डीपीएस की अंडर-14 बालिका टीम बनी चैंपियन #DPS'sUnder-14GirlsTeamBecameChampionsInTheBasketballTournament #SubahSamachar