Jalaun News: मार्च तक पूरा हो जाएगा रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम

उरई (जालौन)। झांसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आशुतोष ने रविवार को गोरखपुर एक्सप्रेस के इंजन में बैठक झांसी-कानपुर रेलमार्ग के दोहरीकरण के कार्य का निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को काम तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उरई रेलवे स्टेशन का भी जायजा लिया।डीआरएम गोरखपुर एक्सप्रेस से रविवार सुबह 9:50 बजे उरई स्टेशन पहुंचे। उरई में ट्रेन रुकने पर ए 1 कोच से उतरकर एमवीआई एसके राय के साथ इंजन में पहुंच गए। उरई रेलवे स्टेशन का संक्षिप्त निरीक्षण कर स्टेशन अधीक्षक एसके खरे से जानकारी ली। पत्रकारों से चर्चा में बताया कि झांसी से भीमसेन तक 206 किलोमीटर का दोहरीकरण हो रहा है। झांसी से मलासा स्टेशन तक और पामा से भीमसेन स्टेशन तक के दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है। मलासा, लालपुर और पामा स्टेशन के बीच करीब 19 किलोमीटर का काम बचा है। ये काम भी मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। डीआरएम ने उरई स्टेशन पर पिछले दिनों शार्ट सर्किट से हुई आगजनी की घटनाओं की भी जांच कराने की बात कही। आरपीएफ और वाणिज्य विभाग में जल्द अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था कराने की बात कही। उन्होंने ट्रेन चालकों से ट्रैक और ट्रेन परिचालन के बारे में भी जानकारी ली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Train Drm Jalaun news Up



Jalaun News: मार्च तक पूरा हो जाएगा रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम #Train #Drm #JalaunNews #Up #SubahSamachar