Tariff: अमेरिका में दिखने लगा ट्रंप के टैरिफ का असर, सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर ने बताया क्या बदला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के विभिन्न देशों पर टैरिफ लगाकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं और उनका कहना है कि इससे अमेरिका में अरबों डॉलर आएंगे। हालांकि अमेरिकी आम लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। दरअसल टैरिफ के चलते अमेरिका में रोजमर्रा की जरूरत वाले सामान और कपड़ों आदि की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। अमेरिका में दिखने लगा टैरिफ का असर सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर मर्सिडीज चैंडलर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि टैरिफ का असर अमेरिका में दिखना शुरू हो गया है और कपड़ों की कीमतों में उछाल आया है। वीडियो में दिख रहा है कि चैंडलर एक कपड़ों के शोरूम में है और वे कपड़ों के प्राइस टैग दिखा रही हैं। चैंडलर ने बताया कि पहले जो कपड़े 10 डॉलर में मिल जाते थे, अब उनके लिए अमेरिकी लोगों को 12-13 डॉलर का भुगतान करना पड़ रहा है। चैंडलर ने ये भी दिखाया कि कई कपड़ों पर पुराने प्राइस टैग लगे हैं। वहीं कुछ पुराने प्राइस टैग को ढक दिया गया है। चैंडलर ने साझा पोस्ट में कहा कि अगर लोगों को उनकी बात पर विश्वास नहीं है तो वे अपने नजदीकी वालमार्ट या अन्य स्टोर में जाकर खुद जांच सकते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने कसा तंज इस वीडियो पर कई यूजर्स ने टिप्पणी की है। एक यूजर ने ट्रंप प्रशासन के फैसले पर सवाल खड़े किए और लिखा कि 'क्या टैरिफ लगाना सही है क्या हम इससे महान बन गए हैं या बनने वाले हैं' एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'हमारे पास टैरिफ से अरबों डॉलर आएंगे और इसके बदले में हमें अतिरिक्त डॉलर का भुगतान करना होगा।' ये भी पढ़ें-कंगाली में आटा गीला:भारतीय उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध से पाकिस्तान को झटका, 1240 करोड़ का नुकसान टैरिफ दूसरे देशों से खरीदे जाने वाले या बेचे जाने वाले सामान पर लगाया जाने वाला शुल्क होता है। इसको हम आयात टैरिफ और निर्यात टैरिफ कह सकते हैं। अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी का टैरिफ लगाया है, इसका मतलब है कि भारत से अमेरिका जाने वाला सामान वहां पर महंगा मिलेगा। इससे अमेरिका में भारत की चीजें महंगी होंगी तो लोग दूसरे देशों से आए सामान को खरीदेंगे। इसका नतीजा ये होगा कि भारत का अमेरिका को जाने वाला निर्यात प्रभावित होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 10:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tariff: अमेरिका में दिखने लगा ट्रंप के टैरिफ का असर, सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर ने बताया क्या बदला #BusinessDiary #International #DonaldTrump #Tariff #SubahSamachar