Donald Trump: ट्रंप ने वेनेजुएला से की डील, US खरीदेगा 5 करोड़ बैरल तेल; पैसे भी अमेरिकी खाते में होंगे जमा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वेनेजुएला ने वॉशिंगटन को 52 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य का 50 मिलियन बैरल तेल देने की पेशकश की है। उन्होंने इस सौदे पर सहमति जताई है। सदर्न बुलेवार्ड का नाम बदलकर डोनाल्ड जे. ट्रंप बुलेवार्ड रखे जाने के मौके पर उन्होंने कहा, 'हम नई राष्ट्रपति से बातचीत रहे हैं। हम उन लोगों से बातचीत कर रहे हैं जो देश चला रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हमारे पास 5 करोड़ बैरल तेल है, और हमें इसे तुरंत संसाधित करना होगा क्योंकि हमारे पास जगह नहीं है। क्या आप इसे लेंगे' मैंने कहा, 'हम इसे लेंगे। यह 5.2 अरब अमेरिकी डॉलर के बराबर है।' ये भी पढ़ें:US:मिनियापोलिस में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों को हिरासत में नहीं ले सकते, मिनेसोटा की अदालत का आदेश ट्रंप ने वेनेजुएला के साथ बताए महान रिश्ते ट्रंप ने अमेरिकी सैन्य अभियान में पूर्व वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ने के बाद गठित वेनेजुएला की अंतरिम सरकार के साथ महान रिश्तों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'वर्तमान अंतरिम राष्ट्रपति और बाकी सभी लोगों के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। इससे काफी हद तक दबाव कम हो गया है।' पहले ही सामने आ गई थी डील की खबर मादुरो की गिरफ्तारी के बाद, ट्रंप ने यह साफ कर दिया था कि वॉशिंगटन इस दौरान वेनेजुएला का संचालन करेगा और उसे तेल और देश की अन्य चीजों तक पूरी पहुंच की जरूरत है। ट्रंप की टिप्पणियों से न्यूयॉर्क स्थित समाचार आउटलेट सेमाफोर की हालिया रिपोर्ट की भी पुष्टि होती है कि अमेरिका ने वेनेजुएला से 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य का पहला तेल खरीदा है। ये भी पढ़ें:Iran Protests:ईरान में विरोध शांत, इंटरनेट बंदी अब भी जारी; मौलवी ने की फांसी देने की मांग; ट्रंप को दी धमकी वेनेजुएला में क्यों अमेरिकी कंपनियों से निवेश करवा रहे ट्रंप सेमाफोर की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन के एक अधिकारी के अनुसार तेल बिक्री से प्राप्त राजस्व फिलहाल अमेरिकी सरकार की ओर से नियंत्रित बैंक खातों में जमा है। शासन के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मुख्य खाता कतर में स्थित है। सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, वेनेजुएला के पास 303 अरब बैरल कच्चे तेल का विशाल भंडार है- जो अमेरिकी ऊर्जा सूचना प्रशासन (ईआईए) के अनुसार, दुनिया के वैश्विक भंडार का लगभग पांचवां हिस्सा है। इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि वह वेनेजुएला के क्षतिग्रस्त तेल बुनियादी ढांचे को ठीक करने के लिए अरबों डॉलर का निवेश करने के लिए प्रमुख अमेरिकी तेल कंपनियों को जुटाने की योजना बना रहे हैं। अन्य वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 07:44 IST
Donald Trump: ट्रंप ने वेनेजुएला से की डील, US खरीदेगा 5 करोड़ बैरल तेल; पैसे भी अमेरिकी खाते में होंगे जमा #World #International #DonaldTrump #Us #Oil #Venezuela #InterimGovernment #DelcyRodriguez #SubahSamachar
