Trump: अक्तूबर में ट्रंप-जिनपिंग की हो सकती है मुलाकात, दक्षिण कोरिया जाने की तैयारी कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस साल अक्तूबर में दक्षिण कोरिया का दौरा कर सकते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप दक्षिण कोरिया में आयोजित होने वाले एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दक्षिण कोरिया में ट्रंप की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय मुलाकात हो सकती है। हालांकि अभी तक इसका आधिकारिक एलान नहीं हुआ है। शिखर सम्मेलन के दौरान हो सकती है द्विपक्षीय बैठक अमेरिकी मीडिया संस्थान सीएनएन ने शनिवार को ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके शीर्ष सलाहकार एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग के व्यापार मंत्रियों की बैठक की तैयारी कर रहे हैं। अक्तूबर के अंत में और नवंबर की शुरुआत में ग्योंगजू में होने वाले एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन को ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात के एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में देखा जा रहा है। अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि शिखर सम्मेलन के दौरान ट्रंप-जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक के बारे में गंभीर चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस योजना नहीं बनी है। ये भी पढ़ें-ट्रंप-मोदी में दोस्ती पर बात:भारत-US के रिश्तों में तल्खी लाए अमेरिकी राष्ट्रपति, कैसे कर रहे सुधार की कोशिश किम जोंग उन से भी मिल सकते हैं ट्रंप मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले महीने शी जिनपिंग और ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें जिनपिंग ने ट्रंप को उनकी पत्नी के साथ चीन आने का न्योता दिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस पर सहमति जताई थी। हालांकि दौरे की कोई तारीख तय नहीं हुई थी। दक्षिण कोरिया में ट्रंप की मुलाकात उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन से भी हो सकती है। हालांकि अभी तय नहीं है कि किम जोंग उन एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे या नहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 08:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Trump: अक्तूबर में ट्रंप-जिनपिंग की हो सकती है मुलाकात, दक्षिण कोरिया जाने की तैयारी कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति #World #International #DonaldTrump #SouthKorea #XiJinping #SubahSamachar