Career Growth: छंटनी की आशंका में घबराएं नहीं, ऐसे छोटे-छोटे कदम उठाएं; आपके करियर को बना सकते हैं मजबूत

Job Security: आज कार्यस्थल पर एआई के बढ़ते इस्तेमाल, बार-बार होने वाली छंटनी और अनिश्चितता के कारण नौकरी को लेकर इसका असर कर्मचारियों के व्यवहार में दिखता है, वे चुप रहने लगते हैं, जोखिम और नए विचारों से बचते हैं, और समाधान के बजाय आत्म-सुरक्षा पर ध्यान देने लगते हैं। अगर लीडर इस अनकहे डर को नहीं समझते, तो गलत जानकारी, कम सहभागिता और कमजोर प्रदर्शन जैसी समस्याएं बढ़ती हैं। कई लीडर खुद तनाव में होने के कारण स्थिति को और कठिन बना देते हैं। नौकरी चले जाने का डर खुद पर या कर्मचारियों पर हावी न होने लगे, तो ऐसी स्थिति में लीडर और कर्मचारी, दोनों कुछ छोटे-छोटे कदम उठा सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 10:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Career Growth: छंटनी की आशंका में घबराएं नहीं, ऐसे छोटे-छोटे कदम उठाएं; आपके करियर को बना सकते हैं मजबूत #GovernmentJobs #National #SubahSamachar