Bareilly News: जेवर चोरी कर बेचने ले जा रही घरेलू सहायिका गिरफ्तार

मालिक ने दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस ने किया चालानबरेली। बारादरी थाना क्षेत्र में घरेलू सहायिका ने जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। मालिक ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। चोरी किए जेवर को बेचने ले जाते वक्त पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।डीडीपुरम में किराये पर रहने वाले ज्वाला प्रसाद ने बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय को बताया कि उनके घर काम करने वाली महिला आरती ने जेवर चुरा लिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। बारादरी पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे के अंदर आरती को डीडीपुरम पार्क के पास गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि उस वक्त आरती चोरी के जेवर बेचने जा रही थी। पुलिस ने उसके पास से तीन अंगूठी और पेंडल बरामद किया है। आरती ने बताया कि काम करने के दौरान जेवर पर नजर पड़ी तो मन में लालच आ गया। आर्थिक तंगी दूर करने के लिए उसने मालकिन के जेवर चोरी कर लिए। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 06:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: जेवर चोरी कर बेचने ले जा रही घरेलू सहायिका गिरफ्तार #DomesticHelpArrestedForStealingJewelleryAndTakingItToSell #SubahSamachar