Mandi News: डोल गदयाड़ा गांव की सुरक्षा तारों के फेर में उलझी

लडभड़ोल (मंडी)। ग्राम पंचायत खडिहार के डोल गदयाड़ा गांव की सुरक्षा तारों के फेर में उलझ गई है। बरसात में मिले आपदा के जख्म भरने के लिए लगाई जा रही क्रेटवाल के लिए तार कम पड़ गए हैं। इस कारण गांव को बाढ़ जैसी आपदा से सुरक्षित करने के लिए क्रेटवाल का कार्य ठप हो गया है। इससे ग्रामीणों में जहां रोष है, वहीं जल शक्ति विभाग के प्रति आक्रोश भी है। लोगों को बरसात में फिर बाढ़ से खेत-खलिहान व उनके घरों पर खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है। ब्यास नदी के किनारे बसे डोल गदयाड़ा गांव के ग्रामीण इन दिनों गहरी चिंता और गुस्से में हैं। पिछले साल की भयंकर बरसात में नदी ने सैकड़ों बीघा उपजाऊ जमीन को अपने साथ बहा लिया था। दोबारा इस तरह की तबाही से गांव को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जल शक्ति विभाग की ओर से सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य शुरू किया है लेकिन पिछले एक महीने से यह कार्य पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार को सुरक्षा दीवार में प्रयोग होने वाली विशेष प्रकार की तार जल शक्ति विभाग की ओर से उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। इस कारण ठेकेदार ने यह कार्य रोक रखा है।किसान प्रवीण, बालम राम, गोपाल, प्रभात, धीरज ने बताया ने कि पिछली बरसात में हमारी सैकड़ों बीघा जमीन नदी ने निगल ली। अब फिर बरसात का मौसम नजदीक है। अगर ये सुरक्षा दीवार समय पर नहीं बनी तो इस बार भी हमारी पूरी फसल और जमीन बह जाएगी। विभाग बस तार नहीं दे रहा, जिसके कारण मजदूर बेकार बैठे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर विभाग जल्द से जल्द तार उपलब्ध नहीं करवाता और कार्य फिर से शुरू नहीं होता तो वे मजबूरन आंदोलन करने को विवश होंगे। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि आने वाली बरसात में होने वाले किसी भी नुकसान के लिए जल शक्ति विभाग सीधे जिम्मेदार होगा। इस पूरे मामले में विभाग के स्थानीय अधिकारियों की चुप्पी और लापरवाही ग्रामीणों को और आक्रोशित कर रही है। तुरंत तार उपलब्ध कराए जाएं ताकि बरसात से पहले सुरक्षा दीवार का काम पूरा हो सके और उनकी मेहनत की कमाई तथा जमीन सुरक्षित रह सके।डोल गदयाड़ा में क्रेटवाल का कार्य पूरा नहीं हुआ है। साथ ही इस कार्य को रुके हुए एक महीना हो गया है। विभाग से मांग है कि इस कार्य को जल्द शुरू करवाया जाए।-मनोहर लाल, प्रधान, ग्राम पंचायत खडिहार तार की कमी के कारण कार्य प्रभावित हुआ है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है, जल्द ही इस कार्य को पूरा किया जाएगा।-एसके नाग, सहायक अभियंता, जल शक्ति विभाग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 23:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: डोल गदयाड़ा गांव की सुरक्षा तारों के फेर में उलझी #DolGadyadaVillage'sSecurityIsEntangledInWires #SubahSamachar