UP: महिला अस्पताल में कुत्ते ने तीन दिन में 14 लोगों को काटा, ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक घूम रहे आवारा कुत्ते
कबीरचौरा में जिला महिला अस्पताल आवारा कुत्तों की समस्या से जूझ रहा है। तीन दिन में दो बच्चों समेत 14 लोगों को कुत्तों ने काटकर घायल किया है। घायलों में एक स्टाफ नर्स प्रतिमा, हाउसकीपर अनीता के आठसाल के बेटे और कर्मचारी माया के 5 साल के पौत्र भी शामिल हैं। सोमवार सुबह अस्पताल के वार्ड में ड्यूटी पर तैनात प्रतिमा पर एक आवारा कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया। उन्हें तुरंत एंटी-रेबीज वैक्सीन देकर प्राथमिक उपचार किया गया। एसआईसी डॉ. नीना वर्मा ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तत्काल अस्पताल के मुख्य गेट को बंद करने का निर्देश दिया, ताकि कुत्ते अंदर न आ सके। वहीं, कुछ देर बाद नगर निगम की पहुंची और वार्ड में घूम रहे कुत्ते को पकड़ कर ले गई। डॉ. नीना वर्मा ने बताया कि दो-तीन दिन से एक कुत्ते ने अस्पताल में आतंक मचा रखा था। अधिकांश लोगों को उसी ने काटा था। बताया कि मरीजों और स्टाफ की सुरक्षा को देख अस्पताल प्रशासन ने न सिर्फ मुख्य गेट बंद कराया है, बल्कि सुरक्षा गार्डों को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए हैं। अस्पताल आने-जाने वाले लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 00:04 IST
UP: महिला अस्पताल में कुत्ते ने तीन दिन में 14 लोगों को काटा, ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक घूम रहे आवारा कुत्ते #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
