डॉग स्क्वाॅड टीम नहीं लगा सकी लापता सादिक का सुराग

सरूरपुर। थाना क्षेत्र के कस्बा हर्रा में बारिश के दौरान नाले में बहे तीन वर्षीय सादिक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस प्रशासन लगातार बच्चे की तलाश में जुटी है। बृहस्पतिवार को हैंडलर रविंद्र नगर, सहायक सुरेंद्र चौहान, डॉग नैंसी ने करीब एक घंटे तक बच्चे की तलाश की। डॉग स्क्वाॅड टीम भी बच्चे का सुराग नहीं लगा सकी है। सर्च अभियान के बाद टीम खाली हाथ लौट गई। 3 सितंबर भारी बारिश के दौरान घर के बाहर खेलते समय ननिहाल में आए सहारनपुर के गांव सिकरोड़ा निवासी सोनू का पुत्र सादिक नाले में गिर गया था। पानी के तेज बहाव के चलते वह पानी में बह गया। जब तक परिजन सादिक को पकड़ पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी। इसके बाद नगर पंचायत की टीम, पुलिस व प्रशासन ने जगह-जगह नाले की निकासी को रोककर बच्चे की काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। दस दिन से परिजन व पुलिस टीम लगातार बच्चे की तलाश कर रही है। फिलहाल बच्चे की तलाश में डॉग स्क्वाॅड टीम को भी खाली हाथ लौटना पड़ा। सीओ सरधना आशुतोष का कहना है कि बच्चे की तलाश में लगातार सर्च अभियान चलाया जाएगा। सरूरपुर।कस्बाहर्रामेंलापतासादिककोतलाशकरतीडॉगस्क्वायडकीटीम।संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 21:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




डॉग स्क्वाॅड टीम नहीं लगा सकी लापता सादिक का सुराग #DogSquadTeamCouldNotTraceTheMissingSadiq #SubahSamachar