कुरुक्षेत्र में आतिशबाजी: चाैताला मोहल्ले में बंटी मिठाइयां, परिषद के एक अभियान के बाद लोगों ने मनाया जश्न
कुरुक्षेत्र के चौताला मोहल्ला में पटाखे फोड़े गए, आतिशबाजी की गई तो मिठाई भी बांटी। यह देख हर कोई हैरान रह गया। मौका किसी वैवाहिक व अन्य आयोजन का नहीं था बल्कि नगर परिषद द्वारा कुत्ते पकड़े जाने के अभियान के असर का था। जैसे ही टीम ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद एक कुत्ते को पकड़ा तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हर किसी के मुंह से निकलने लगा मोगैंबो पकड़ा गया। नगर परिषद ने लगातार शिकायतें मिलने व प्रदेश सरकार के आदेशों के चलते आवारा कुत्ते व बंदर पकड़े जाने का निजी फर्म को ठेका दिया हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद यह अभियान और तेज कर दिया है। इसी के चलते ही अब तक करीब 100 कुत्ते पकड़े जा चुके हैं जबकि पूरे जिला भर में करीब 15 हजार तो शहर में ही करीब तीन हजार कुत्ते माने जा रहे हैं। 150 से ज्यादा लोगों को काट चुका था चौताला मौहल्ला के जयपाल, अंशुल गौड़, आरूश शर्मा, हरभजन, गोल्डी बाली, सुनीता रानी का कहना था कि पूरे मोहल्ले में जहां दर्जनों कुत्ते हैं तो वहीं एक ने सबसे ज्यादा आतंक मचाया हुआ था। करीब 150 लोगों को काट चुका था और इसके भय के चलते महिलाएं व बच्चे भी घरों से बाहर नहीं निकल पाते थे। इसके आतंक को देखकर ही इसे मोगैंबो कहा जाने लगा था। यहां तक कि मोहल्ले में दूध, अखबार, सब्जी विक्रेता तक आने बंद हो गए थे। लोगों को गैस सिलेंडर तक लेने की समस्या आने लगी थी। अब यह पकड़ा गया तो खुशी का ठिकाना न रहा। इसी के चलते पटाखे फोड़े और मिठाई भी बांटी गई। लोगों ने नगर प्रशासन का आभार भी जताया। उन्होंने बताया कि पकड़ते हुए टीम के भी एक सदस्य को इस कुत्ते ने काट लिया। मिर्जापुर में बनाया आश्रय स्थल नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि आवारा कुत्तों को पकड़े जाने का ठेका दिया गया है, जिनके लिए मिर्जापुर में बंद पड़े एक स्कूल में आश्रय स्थल बनाया गया है। वहां पर भी पूरे नियमों की पालना के निर्देश दिए हुए हैं। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अब स्कूल, बस अड्डे व अन्य सार्वजनिक जगहों पर पहले फोकस किया जा रहा है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 06:37 IST
कुरुक्षेत्र में आतिशबाजी: चाैताला मोहल्ले में बंटी मिठाइयां, परिषद के एक अभियान के बाद लोगों ने मनाया जश्न #CityStates #Kurukshetra #Dog #KurukshetraNews #SubahSamachar
