JKPSC: एक ही किताब से पढ़े, मां ने आभूषण तक बेचे, अब तीन सगे भाई-बहन बने अफसर

जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (जेकेपीएससी) ने प्रशासनिक विभागों में राजपत्रित पद भरने के लिए जेएंडके संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। डोडा जिले की तहसील कहारा के गांव काही तृंकल के एक ही परिवार के तीन भाई-बहनों सोहेल अहमद वाणी, हुमा अंजुम वाणी और अंजुम वाणी ने जेकेपीएससी पास कर जिले और परिवार का नाम रोशन किया है। सोहेल ने बताया कि उन्होंने प्राथमिक शिक्षा किश्तवाड़ से हासिल की है, और उच्च शिक्षा जम्मू से प्राप्त की है। मुनीर अहमद वानी और रेहाना बेगम के बेटे ने बताया कि जेकेएएस का सफर वर्ष 2021 में शुरू हुआ और पहले ही बार में क्वालीफाई किया है। तीनों भाई-बहन ने साथ में पढ़ाई कर यह संभव कर दिखाया है। अंजुम वाणी ने बताया कि वह दोनों भाई-बहन से बड़ी हैं, और उन्होंने साल 2020 में पहली कोशिश की थी। लेकिन, तब कोरोना वायरस की वजह से अपेक्षित परिणाम नहीं मिला था। मां ने बच्चों को इस मुकाम तक पहुंचने में अपने आभूषण तक बेच दिए। हालात यह हो गए कि हम तीनों के पास एक ही किताब होती थी, उसीसे हमने सफलता हासिल की। 187 अभ्यर्थी परीक्षा मेंहुए सफल प्रदेश के 187 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं। इनका अब जीएमसी जम्मू और श्रीनगर में मेडिकल किया जाएगा।इस बार के परीक्षा परिणाम में मेरिट में महिला अभ्यर्थी पहले स्थान पर हैं। ओपन मेरिट की मेघा गुप्ता ने 1177.50 अंक प्राप्त किए हैं, जिन्हें मेरिट में पहला स्थान मिला है। श्रेया शर्मा ने 1167.50 अंक लेकर दूसरा, एससी वर्ग के विशाल कुमार ने 1142.50 अंक लेकर तीसरा, सन्ना फयाज 1138.50 अंक लेकर चौथे, आरबीए वर्ग की अफशा अफरीन 1137 अंक लेकर पांचवें, अन्ना जमवाल 1136 अंक लेकर छठे स्थान पर हैं। 643 अभ्यर्थियों ने दिया था साक्षात्कार जेकेपीएससी के सचिव की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार आठ अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा में 3916 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें से सिर्फ 648 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए चयन किया गया था। 643 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया था, जिसमे से 187 सफल हुए हैं। प्रारंभिक परीक्षा में 20790 अभ्यर्थियों में से 4462 सफल 24 अक्तूबर 2021 को प्रारंभिक परीक्षा ली गई थी। 20790 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उसमें से 4462 अभ्यर्थी सफल हुए थे, जिन्हें आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने का निर्देश दिया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




JKPSC: एक ही किताब से पढ़े, मां ने आभूषण तक बेचे, अब तीन सगे भाई-बहन बने अफसर #CityStates #Jammu #Udhampur #Poonch #Srinagar #Kathua #JammuAndKashmir #Lci1 #SubahSamachar