Bareilly News: हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी कार, डॉक्टर की पत्नी की मौत; बिहार से लौट रहा था परिवार

बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में छठ पूजा के बाद बिहार से लौट रहे परिवार की कार खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। इससे कार सवार महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य परिजन घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कार सवार राकेश कुमार सिंह ने बताया कि वह शेखपुरा बिहार के रहने वाले हैं। वह यहां राजश्री मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर हैं। वह अपनी पत्नी, बच्ची और माता पिता के साथ छठ पूजा पर बिहार अपने घर गए थे। रविवार रात वह बिहार से बरेली लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी लखनऊ दिल्ली हाईवे पर आलमपुर गांव के पास पहुंची तभी अनियंत्रित होकर सामने खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। इस हादसे मे कार सवार राकेश सिंह की पत्नी रश्मि (40) की मौत हो गई। जबकि राकेश के माता पिता व बेटी को मामूली चोट लगी है। इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 14:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी कार, डॉक्टर की पत्नी की मौत; बिहार से लौट रहा था परिवार #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #CarAccident #WomanDies #RoadAccident #SubahSamachar