पठानकोट से डाॅक्टर काबू: अल फलाह विश्वविद्यालय में काम कर चुका है डॉ. रईस अहमद भट्ट, मामून कैंट से गिरफ्तारी
पठानकोट के मामून कैंट से एक डॉक्टर को पकड़ा गया है। डाॅक्टर की पहचान डॉ. रईस अहमद भट्ट (एमबीबीएस, एमएस, एफएमजी और सर्जरी के प्रोफेसर) के ताैर पर हुई है। व्हाइट मेडिकल कॉलेज, पीएस मामून कैंट, जिला पठानकोट के 45 वर्षीय इस डाॅक्टर को अज्ञात एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अल फलाह यूनिवर्सिटी में कर चुका है काम डॉ. रईस 2020 से 2021 तक अल फलाह विश्वविद्यालय, फरीदाबाद में काम कर चुका है।डॉक्टर अल फलाह विश्वविद्यालय में तैनात कर्मचारियों के साथ टेलीफोन पर संपर्क में था। दिल्ली विस्फोट के मुख्य आरोपी के संपर्क में था आरोपी आरोपी भट्ट दिल्ली विस्फोट मामले में मुख्य आरोपी डॉ. उमर के संपर्क में था। डॉक्टर को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है। हालांकि डॉक्टर को किस एजेंसी ने गिरफ्तार किया है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पकड़ा गया डाॅक्टर बोना डायलगाम, अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 07:10 IST
पठानकोट से डाॅक्टर काबू: अल फलाह विश्वविद्यालय में काम कर चुका है डॉ. रईस अहमद भट्ट, मामून कैंट से गिरफ्तारी #CityStates #Chandigarh-punjab #Punjab #PathankotDr.RaeesAhmedBhatt #AlFalahUniversity #MamoonCantt #SubahSamachar
