Palwal News: ढाई एकड़ में करें बागवानी, ट्रैक्टर खरीदने पर मिलेगा 50 प्रतिशत का अनुदान

फोटो कैप्शन11श्चड्डद्यश्च1- किसान को ट्रैक्टर दिलाने के बाद कागजी कार्रवाई करते हुए। - संवाद----ढाई एकड़ में करें बागवानी, ट्रैक्टर खरीदने पर मिलेगा 50 प्रतिशत का अनुदान-बागवानी विभाग की ओर से फसलों को बढ़ावा देने के लिए चलाई गई योजनासंवाद न्यूज एजेंसीपलवल। जिला बागवानी विभाग पलवल की ओर से किसानों को ट्रैक्टर पर 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला बागवानी अधिकारी डॉ.अब्दुल रज्जाक ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिए पलवल जिले में बागवानी विभाग की ओर से 12 ट्रैक्टर पर अनुदान राशि प्रदान की जा रही है। किसान पहले आओ पहले पाओ के आधार पर योजना का लाभ उठा सकते है। बुधवार को हथीन निवासी किसानों को अनुदान पर ट्रैक्टर दिलाया गया। डॉ.अब्दुल रज्जाक ने बताया कि बागवानी विभाग की ओर से सामान्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत अनुदान तथा महिला किसान व अनुसूचित जाति के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। अनुदान लेने के लिए किसान के पास ढाई एकड़ जमीन होना जरूरी है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर बागवानी फसलों की खेती के लिए रजिस्टर्ड होना चाहिए। उसके उपरांत किसानों को अनुदान राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 20 एचपी तक के ट्रैक्टरों पर अनुदान दिया जा रहा है, जिनमें महेंद्रा व आईसर कंपनी के ट्रैक्टर शामिल है। किसानों को अभी तक नौ ट्रैक्टरों पर अनुदान दिया जा चुका है।हथीन निवासी लाभार्थी किसान सनाउल्लाह ने बताया कि वह बागवानी की खेती करते है। बागवानी विभाग द्वारा ट्रैक्टरों पर अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने आईसर ट्रैक्टर लेने के लिए आवेदन किया था। आईसर ट्रैक्टर की कीमत साढ़े चार लाख के करीब है, सरकार द्वारा पचास प्रतिशत अनुदान दिया गया है। सरकार की यह अच्छी योजना है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि नकदी फसलों की खेती करें और सरकार की योजनाओं का लाभ लें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Palwal News: ढाई एकड़ में करें बागवानी, ट्रैक्टर खरीदने पर मिलेगा 50 प्रतिशत का अनुदान #DoGardeningInTwoAndAHalfAcres #YouWillGet50PercentSubsidyOnBuyingATractor #SubahSamachar